जिला अधिकारी बहराइच ने ओलंपिक गेम के दिव्यांग खिलाड़ियों को मेरठ सम्मान समारोह के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,
उ0प्र0, शासन लखनऊ के निदेर्शानुसार तथा जिलाधिकारी, बहराइच के पत्र संख्या-456/टो0ओ0पत्रा0/2021-22 दिनांक 06 नवम्बर 2021 के अनुपालन में पैरा ओलम्पिक विजेता खिलाड़ियों को माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के कर कमलों से दिनांक 11-11-2021 को प्रातः 10ः00 बजे से सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में पैरा ओलम्पिक मंे भाग लेने वाले एवं मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का एक वृहद कायर्क्रम आयोजित किया जा रहा है। जनपद बहराइच से दिव्यांगजन खिलाडियों के साथ श्री नीरज मिश्र, जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री अशोक कुमार गौतम, दिव्यांगजन अधिकारी, अभिषेक कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी, डाॅ0 मकबूल हैदर जाफरी चिकित्सक, श्री राजेश कुमार फामेर्सिस्ट, जतिन कुमार सुरक्षा कमर्चारी, निमर्ला यादव, सुरक्षा कमर्चारी, रामआसरे यादव, जीवन रक्षक तथा बस ड्राइवर संजय सिह, अवधेश दिवेदी साथ में मेरठ जायेगंे।
दिनांक 10 नवम्बर 2021 को प्रातः 7ः00 बजे डाॅ0 दिनेश चन्द्र, जिलाािधकारी, बहराइच द्वारा इंन्दिरा गांधी स्पोट्र्स स्टेडियम, बहराइच से दिव्यांग खिलाड़ियों/प्रतिभागियो को लेकर सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ जाने के लिये हरी झंण्डी दिखाकर बस को रवाना किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचायार्, बाबा सुन्दर सिंह बधिर विद्यालय, बहराइचमो0 आरिफ, हाॅकी प्रशिक्षक, राकेश पासवान, फुटबाल प्रशिक्षक समस्त खेलों के खिलाड़ी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।