सीतापुर-राकेश राजपूत/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर केथाना सकरन क्षेत्र के ग्राम लखनापुर निवासी पूजा देवी पुत्री मुन्ना लाल की शादी 6 माह पूर्व थाना कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के टांडा खुर्द गांव निवासी रंजीत पुत्र सुंदर लाल के साथ अपनी हैसियत अनुसार दहेज देकर पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी।शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले अतरिक्त दहेज में सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की मांग करते हुए पूजा देवी को प्रताड़ित करने लगे थे 15 नवंबर की रात को रंजीत पति, सुंदर लाल ससुर, पूजा देवी को काफी मारा पीट कर घर से लापता कर दिया जिसकी सूचना पाकर परिजनों ने कोतवाली लहरपुर में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस सन्दर्भ में जब हेल्का इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौके की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।