28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

सपा की सरकार आने पर यूपी में लगेगी जहरीली शराब पर रोक: नरेश उत्तम पटेल

लखनऊ। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बहराइच मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए हमला बोला है। उन्होंने कि प्रदेश सरकार ने बीते चुनाव में गुड्डा तंत्र का इस्तेमाल किया था। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब पिलाकर प्रदेश को तबाह किया जा रहा है।

उन्होंने कहा सपा सरकार आने पर जहरीली शराब पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी। पटेल ने यह भी कहा किसान, नौजवान और पत्रकार कोई भी अगर सच्चाई की बात करता है तो सरकार उसे दबंगकारी नीतियों से दबाने का कार्य कर रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सूबे में गुंडाराज कायम है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने ऊपर और अपने मंत्रियों पर लगे मुकदमे वापस ले लिए है। पुलिस उनके इशारे पर काम कर रही है।

नरेश उत्तम ने कहा कि विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जो विकास कार्य सपा के सरकार में हुआ था उसी का उद्घाटन कर के कागजी करवाई कर योगी सरकार अपना नाम दर्ज करा रही है।

बहराइच से एजाज अली की रिपोर्ट

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें