- सीतापुर-धर्मेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद के महोली विकश खण्ड पिसावा के ग्राम पंचायत नेरी में नेशनल हाईवे के समीप स्टेशन रोड़ पर स्थित हजरत पीर मुशीर्द जालंधरी पीर साहब की मजार पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 29 वां उर्स मुबारक का आयोजन किया गया है ।इस की जानकारी देते हुए मजार के गद्दी नशीन मियां लियाकत अली ने बताया कि हजरत पीर उनके आवास से प्रारंभ होगी और भ्रमण करते हुए मजार पर पहुंचेगी जहां के साहब को चादर गागर समर्पित की जाएगी उसके बाद लंगर चलेगा तथा कव्वाली का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।