28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

सपा प्रत्याशी कार्यालय का हुआ भव्य उदघाटन मुख्य अतिथि रहे जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रिपोर्ट गुड्डू त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रेदश में निकाय चुनाव में सभी कंडीडेट अपनी ताकते झोंक रही है इसी क्रम में सीतापुर /खैराबाद नगर पालिका खैराबाद से अध्यक्ष पद प्रत्याशी इरम अंसारी जिनको सपा ने विश्वास जताकर टिकट दिया है आज सपा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में सपा से जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव उपस्थित रहे वही इरम अंसारी के वालिद निवर्तमान चेयरमैन हाजी जलीस अंसारी जिन्होंने बताया कि खैराबाद की जनता ने मुझ पर विश्वास जताकर मुझे चेयरमैन बनाया था जितना मुझसे हो सका हमने भरसक प्रयास करके सम्पूर्ण खैराबाद में विकास करने का काम किया है कोरोना काल में भी जब लोग घर से बाहर निकलते नहीं थे उस समय भी हम अस्पताल से लेकर मोहल्ले मोहल्ले जहां भी जो परेशानियां थी उनमें सबके बीच में मैं खड़ा रहा जो भी विकास कार्य पिछले कार्यकाल में नहीं हुए थे वह सब हमने करने का प्रयास किया रोड नाली साफ सफाई की व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था सोलर लाइटों की व्यवस्था जैसे भी बन पाया हमने सारे प्रयास किए है

अब हमारी बेटी इरम अंसारी जिसको सपा से टिकट मिला है पढ़ी लिखी लड़की है जो अधूरे कार्य शेष है उन्हें पूरा करने का काम इरम अंसारी करेगी अगर जनता विश्वास जताकर उन्हें जिताने का प्रयास करती है तो खैराबाद में पार्क व शिक्षा के लिये राजकीय विश्व विद्यालय बनवाने का भरपूर प्रयास करेंगे वही जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव जी ने सभी से इरम अंसारी को जिताने की अपील की वा सभी उपस्थित लोगों से कहा कि मैं गारंटी लेता हूं कि जो विकास कार्य पूर्व में नहीं हो पाए हैं वह अगर आप लोग इरम अंसारी को चुनाव में जिताते हैं वह सारे काम करने का प्रयास इरम अंसारी करेगी ये हम आप सभी से वादा करते हैं वहीं ईरान अंसारी ने सबसे कहा कि खैराबाद में अच्छे पार्क खेल के लिए स्टेडियम अच्छी जलापूर्ति व्यवस्था अच्छी सड़कें अच्छी लाइटेंअच्छे स्कूलबनवाने का प्रयास करेंगे खैराबाद मे सबसे ज्यादा विकास करवाने का प्रयास करेंगे अगर जनता हम पर भरोसा करेगी तो हम किसी को निराश नहीं होने देंगे ।

उद्घाटन के मौके पर खैराबाद से बहुत से लोग उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से सपा जिला अध्यक्ष छत्रपाल यादव निवर्तमान चेयरमैन हाजी जलीस अंसारी पूर्व चेयरमैन अतीकआमिर अंसारी अंसारी सफीक अंसारी कई पूर्व सभासद सपा पार्टी के कार्यकर्ता वा बहुत से लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें