28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

आतंकियों की घुसपैठ हुई नाकाम, BSF के जवानो ने 2 आतंकियों को किया ढेर

एजेंसी | जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंडियन आर्मी, बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में आज दो आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, आंतकी बुधवार को घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि इंडियन आर्मी, बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में, कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में एलओसी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसे अलर्ट जवानों ने आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।

जानकारी दे दें कि गोलीबारी वाले जगह से सेना ने 04 एके-47 राइफलें, 06 हैंड ग्रेनेड और अन्य जंग जैसे कई सामान बरामद कर किए गए हैं। इस बीच, कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और इलाके में तलाशी अभियान में जुट गए हैं।

कश्मीर जोन पुलिस के एडीजीपी कश्मीर ने कहा, “सेना, कुपवाड़ा पुलिस और बीएसएफ द्वारा किए गए एक संयुक्त अभियान में मच्छल सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। हथियारों और गोला-बारूद के साथ आतंकवादियों के दो शव बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन जारी है।”

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम दो गैर-स्थानीय मजदूर घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि घायल लोगों को एसएमएचएस श्रीनगर ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें