28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

धार्मिंक स्थल पर बार बालाओं का अश्लील ड्रान्स,कार्यवाही शून्य ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-खबर यूपी के सीतापुर जनपद के संदना थाना क्षेत्र की है जहां धार्मिक स्थलों पर जमकर बार बालाओं के ठुमके लग रहे है आयोजको द्वारा किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई परमिशन नही ली गयी। जिसके बावजूद मौके पर पहुची पुलिस द्वारा सिर्फ बारबालाओं के ठुमके रुकवाकर औपचारिकता की गयी।लेकिन कागजी कार्यवाही शून्य रही।है फिलहाल संदना पुलिस द्वारा इस तरह की लापरवाही से आयोजको के हौशले बुलंद है।

  • जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में जहाँ लोग धर्म के प्रति राधा कृष्ण की झांकी बनाकर मन मोहक सुंदर लीला करते है व भजन संध्या में लीन होकर प्रभू की गाथा गाते है।वही दूसरे तरफ सन्दना थाना क्षेत्र के डेंगरा प्रधान आस मोहम्मद ने धार्मिक स्थल पर जन्माष्टमी के नाम पर बार बालाओं से अश्लील ड्रान्स कराया। बार बालाओ ने जमकर ठुमके लगाये,धर्म के नाम पर प्रधान द्वारा अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गई।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही संदना थानाध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए नाच गाना तो रुकवा दिया लेकिन कोई संवैधानिक कार्यवाही नही की।

मामले में सन्दना थाना प्रभारी फतेह सिंह का कहना है कि नाच गाना को रुकवा दिया गया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें