28 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा

एजेंसी | भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा. टीम इंडिया पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज से 27 जुलाई को बारबाडोस में भिड़ेगी. हाल ही में टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से मात दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में सफाया करने उतरेगी. भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए  अपनी जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, उसमें एक से बढ़कर एक खतरनाक क्रिकेटर्स की भरमार है. टेस्ट टीम की तुलना में वेस्टइंडीज की वनडे टीम बहुत मजबूत है. वेस्टइंडीज की टीम में बहुत से विस्फोटक बल्लेबाजों को जगह मिली है. वेस्टइंडीज की वनडे टीम के कप्तान शाई होप होंगे जिनका वनडे में बहुत खतरनाक रिकॉर्ड है. विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज टीम की उपकप्तानी करेंगे.

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के सेलेक्टर्स ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में बाएं हाथ के शिमरोन हेटमायर को चुना है, जो दो साल में पहली बार अपना वनडे मैच खेलने उतरेंगे. वनडे सीरीज के लिए  वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस की भी वापसी हुई है. तेज गेंदबाज जेडन सील्स, लेग स्पिनर यानिक कारिया और बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को भी भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है.

शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक एथनाज, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर और ओशाने थॉमस.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें