सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर में ईट भट्ठा मालिक ने लालच देकर 26 लाख की किसान से की ठगी पीड़ित किसान ने जिला अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, पीड़ित किसान को फर्जी मुकदमों में फसाने की भट्ठा मालिक वीरेंद्र मिश्रा उर्फ वीरू ने रची साजिश ।
आपको बताते चलें पूरा मामला सीतापुर जनपद के थाना संदना क्षेत्र के गांव रामगढ़ का है जहां पर बाला जी बिक्री फील्ड के मालिक वीरेंद्र मिश्रा उर्फ वीरू ने लालच देकर किसान से 26 लाख की ठगी कर डाली ,अमरपाल शुक्ला से कहा की आप 5 हजार में ईंट ले लीजिए और मुझे भट्टे पर पैसे की जरूरत है और आप 7 हजार में बेंच देना लालच पाकर अमरपाल शुक्ला ने 26 लाख रुपए दे दिए जिसके बाद पीड़ित किसान अमरपाल शुक्ला को न ईंट दी और न रुपये काफी समय बाद अमरपाल को 26 की चेक दे दिया जो कि बैंक में लगाते ही बाउंस हो गई जिसके बाद पीड़ित अमरपाल ने जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई तो विरेंद्र मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी 420 ,419 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया मुकदमा दर्ज होते ही भट्ठा मालिक विरेंद्र मिश्रा उर्फ वीरू ने जान से मारने व फर्जी मुकदमों में फंसाने की घर पर जाकर अवैध असलहे से लैस होकर धमकी किसान को दी वही वीरेंद्र मिश्रा उर्फ वीरू ने साजिश रचना प्रारंभ कर दिया और पहले एससी एक्ट दर्ज कराने के लिए एक व्यक्ति को खड़ा किया बाद में एक महिला मालती को तैयार कर छेड़छाड़ रेप जैसी संगीन अपराध लगाना प्रारंभ कर दिया इसके पूर्व में अमरपाल शुक्ला ने एसपी को जान माल व अन्य लोगों से मुकदमों में फंसाने की साजिश पर एप्लीकेशन भी दिया था और वही प्रारंभ भी हो गया हालांकि मामले पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और ठगी करने वाले वीरेंद्र उर्फ वीरू को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
ईट भट्टे के मालिक वीरेंद्र मिश्रा पर धोखा धड़ी व अन्य भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।