सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के खैराबाद नगरपालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बेबी अभिषेक गुप्ता के पति वरिष्ठ समाज सेवी अभिषेक गुप्ता ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा आजतक जो लोग जाति धर्म की राजनीति कर के मलाई काट रहे थे इसबार मेरे होते हुए नही हो पा रहा है जिससे लोगो मे अफवाहें फैलाते है पर सफल नही हो पा रहे है खैराबाद की जनता जनार्दन ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है।
भारतीय जनता पार्टी की खैराबाद नगर पालिका के अध्यक्ष उम्मीदवार बेबी अभिषेक गुप्ता का जनसमर्थन बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन हर संगठनों और नए लोग की विजय यात्रा में भागीदारी निभाने के लिए जुड़ रहे हैं।
माखूपुर,भुलनपुर,करनपुर,ललियापुर, रोजा दरवाजा,काजियारा,आदि मोहलेवासियो की जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगो मे विगत वर्षों में कोई विकास कार्य न होने की बात कही है।
वही बेबी अभिषेक गुप्ता से न्यूज वन इंडिया टीम से बताया कि अभी तक जितने भी लोग आए हैं वह सब मुस्लिम इन लोगों के साथ सिर्फ छल करते हुए आए हैं और सिर्फ वोट बैंक का ही इस्तेमाल मुस्लिम वर्ग को करते रहे हैं। अगर विकास के नाम पर देखा जाए तो खैराबाद में कुछ भी विकास नहीं हुआ जो अभी तक हो जाना चाहिए था। कई जगह है तो ऐसी हैं जहां निकाय की जमीन पर भी कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया हमको अगर मौका मिलता है तो सबसे पहला प्रयास यह होगा कि निकाय की जमीन पर कब्जा हटाने का कार्य किया जाएगा।