सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेस के जनपद के विकासखण्ड पिसावां की ग्राम पंचायत नेरी में माँ दुर्गा जागरण समिति नेरी द्वारा सोलहवां विशाल मां दुर्गा जवाबी जागरण का आयोजन सिद्देस्वर नाथ मंदिर प्रांगण पुरानी बाजार में किया गया। कार्यक्रम में रणजीतराज एंड पार्टी प्रयागराज व रोशनी अन्जान एन्ड पार्टी लखनऊ ने अपना खूब जलवा बिखेरा। जवाबी कीर्तन में श्रोताओं का उत्साह पूरे चरम पर दिखा। देर रात तक भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोली विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सरस्वती वंदना हुई। रणजीतराज एन्ड पार्टी प्रयागराज द्वारा सवाल किया गया कि रंग महल के दस दरवाजे न जाने कौन से खिड़की खुली थी, सौम्य फंस गए, सिर को झुकाए तो अकेली खड़ी थी। दूसरे कड़ी में जीवन साथी छूट गया। जिसके क्रम में रोशनी अन्जान लखनऊ द्वारा जैसे ही सटीक जवाब देना शुरू किया गया, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहां दुख सती का देखा तो बोले लखन, है आया समय तो तुम्हें है बताना तेरे साजन से नाता है पुराना जैसी पंक्ति ने श्रोताओं को झूमने पर विवश किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला
पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा, प्रवीण शुक्ला, संजीव मिश्रा कुलदीप मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा, राघवेंद्र गुप्ता, विदुर सिंह वीरेश कुमार शुक्ला हरद्वारी लाल विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा अशोक कुमार गुप्ता, नूर हसन शाह धर्मेंद्र कनौजिया, अरुण सिंह अमित मिश्रा, विजय मिश्रा, संदीप गुप्ता सर्वेश गुप्ता एवं महोली से पत्रकार बन्धुओ में संजीव पांडेय शिवचरण त्रिवेदी सर्वेश मिश्रा अनूप मिश्रा सिकू शुक्ला पदुम सिंह धर्मेन्द्र कनौजिया आदि क्षेत्रीय एवं ग्रामीण लोग लोग मौजूद रहे।