नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से दो दिन पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में पारा 13.6 डिग्री सेल्सियस तक खिसक गया, जो सामान्य से दो डिग्री नीचे है। वहीं आसमान में कुछ बादल छाए रहेंगे और वायु की गुणवत्ता का स्तर 314 रहा।
IMD वैज्ञानिक वरिष्ठ आर. के. जेनामनी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण बुधवार और गुरुवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में रहेगी। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के आप-पास (खराब से बहुत खराब) चल रहा है और ये दो दिन तक ऐसे ही रहेगा तथा न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दिवाली के बाद तापमान बढ़ सकता है। 4 या 5 नवंबर को वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो सकती है।
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।