28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में मिले 12 हजार से अधिक नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिलने लगी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 12,213 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,624 लोग डिस्चार्ज हुए है और कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है। कल यानी बुधवार को कोरोना के 8,822 मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,32,57,730 पहुँच गई है। इनमें से अब तक 4,26,74,712 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। वहीं देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 58,215 हो गए हैं। जो कुल केसों का 0.12 प्रतिशत है। भारत में रिकवरी दर 98.65 प्रतिशत हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.35 प्रतिशत है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.38 प्रतिशत है। कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 5,24,803 पहुँच गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 5,19,419 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 85,63,90,449 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक पूरे देश में कुल 1,95,67,37,014 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें