28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

सुरक्षा बलों ने उड़ी में तीन आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की तलाश लगातार जारी है। गुरुवार को जैसे ही आतंकियों के उड़ी में होने सूचना मिली। वैसे ही सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए तीनों आतंकियों के पास से पांच एके-47 रायफल, आठ पिस्तौल, 45 ग्रेनेड, विदेशी करंसी और अन्य साजो सामान भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों वे आतंकी हैं, जो हाल ही में पाक अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे। अभी मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इस कार्रवाई में एक जवान के भी घायल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को उड़ी में आतंंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने बताए गए ठिकाने को घेर कर गहन तलाशी अभियान शुरू दिया। जिसके बाद कुछ ही देर में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें