ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा मानक विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य।
- सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के मिश्रित में / इंटर लाकिंग सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार व्दारा सभी मापदंडों को दरकिनार करके कस्बा मिश्रित के मोहल्ला चंदूपुर में दो सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।जब कि प्रदेश शासन और इंजीनियरों ने मैनुअल में इसके माप दंड तय किए हैं । लेकिन वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों में इन माप दंडो की खुली अवहेलना की जा रही है । जिसकी वजह से बनने वाली इंट लाकिंग सड़क दो तीन मांह में ही उखड़ने की सम्भावना बनी है । जबकि इंटर लाकिंग रोड निर्माण में ठेकेदार को एक क्यूबिक मीटर मसाले का 5000 रुपए का भुगतान किया जाता है । इसी के हिसाब से लागत का टेंडर भी निकाला जाता है। पूर्व में इसकी लागत 2400 रुपए हुआ करती थी । वर्तमान में दुगनी राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके बावजूद भी ठेकेदार बड़े पैमाने पर राशि डकारने की नियत से तय मापदंडों के अनुसार कार्य नहीं कराते है । परम तपस्वी महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रिख के मोहल्ला चंदूपुर में नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के डूडा विभाग से स्वीकृत दो इंटर लाकिंग सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है । जिसमें ठेकेदार व्दारा पीला ईटों से नाली और पट्टो का अमानक निर्माण कराया जा रहा है । वहीं तय माप दंड के अनुसार नीचे गिट्टी और बालू नही डलवाई जा रही है । जिससे निर्मित कराई जा रही इंटर लाकिंग सड़को की मजबूती पर सवाल उठ रहे है । यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए स्थलीय जांच कराकर ठेकेदार के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।
- Advertisement -
- Advertisement -