एजेंसी | हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन एक बार फिर रुह बाबा के किरदार से फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं. ‘भूल भुलैया 2’ की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर आ रहे हैं. जिसका एलान कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर किया है. कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 3’ की घोषणा के साथ फिल्म का टीजर भी रिलीज किया है.
बीते साल बॉक्स ऑफिस पर सफल हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो उसमें कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ का नाम टॉप लिस्ट में शामिल रहेगा. पार्ट 2 की सुपर सक्सेस के बाद अब ‘भूल भुलैया 3’ की तैयारी शुरू हो गई है. बुधवार को कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘भूल भुलैया 3’ का एलान किया है. इसके साथ ही कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 3’ के टीजर को भी रिलीज किया गया है. इस टीजर में कार्तिक आर्यन रुह बाबा के किरदार में नजर आ रहे हैं. साथ ही कार्तिक ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘क्या लगा कहानी खत्म हो गई. दरवाजे तो बंद होते हैं ताकि दोबारा खुल सकें. मैं सिर्फ आत्माओं से बात नहीं करता, बल्कि आत्मा मेरे अंदर आ भी जाती हैं. ‘भूल भुलैया 3’ के इस शानदार टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का एलान भी किया गया है.
कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ के टीजर को शेयर करने के साथ वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- ‘रुह बाबा रिटर्न्स दिवाली 2024’ यानी ‘भूल भुलैया 3’ अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 की चुनिंदा हिट फिल्मों में शामिल रही. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 185 करोड़ की शानदार कमाई की, जिसके चलते ‘भूल भुलैया 2’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.