सीतापुर/अनूप पाण्डेय,राकेश राजपूत/NOI-सीतापुर जनपद से दूर 55 किलोमीटर सांडा सकरन क्षेत्र के कस्बा से लेकर ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल फैला हुआ है दबी जुबान से ग्रामीणों द्वारा बताया गया जेनेरिक दवाओं का कारोबार कर अधिक धन वसूली करने का काला कारोबार झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है जिससे छोटी सी छोटी बीमारी में सैकड़ों रुपयों का बिल बनाकर पकड़ा दिया जाता है अभी हाल ही में मीडिया कर्मियों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया जिसमें सांडा,गोडियानपुरवा चौराहा, सकरन, दुगाना, कोलुहा पुरवा, मदनापुर, सलौली, हरैया चौराहा, मुर्थना, आदि गावों में इन झोलाछाप डॉक्टरों का काला कारोबार इस कदर फैला हुआ है कि जेनेरिक दवाओं से व नशीली गोलियों से बीमारी को रोका जाता है जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा बड़ी सी बड़ी गंभीर बीमारियों का तुरंत इलाज करने का ठेका ले लिया जाता है।
इस सन्दर्भ में सी एच सी अधीक्षक मनोज कुमार देशमणि से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी झोलाछाप डॉक्टर को बख्शा नहीं जाएगा।