28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

पीएम आवास के ऊपर ड्रोन दिखने से मचा हड़कंप, एक्शन मे आई पुलिस और एसपीजी

   

एजेंसी | आज सुबह-सुबह एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पीएम आवास के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ नजर आया। इसे देखकर पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी तुरंत अलर्ट मोड में आ गई। एसपीजी ने सुबह 5.30 इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर आला अधिकारी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस इस घटना को लेकर काफी देर तक मशक्कत करती रही, लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा। इसे लेकर अभी भी जांच चल रही है। जानकारी दे दें कि प्रधानमंत्री आवास के आसपास का क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन रहता है। और ये ड्रोन नो फ्लाइंग जोन में उड़ रहा था। बता दें कि पीएम की सुरक्षा काफी कड़ी होती है यहां तक की उनके परिवार के लोग भी मिलने के लिए सुरक्षा प्रक्रिया होकर गुजरते हैं।

जानकारी के मुताबिक, एनडीडी नियंत्रण कक्ष में पीएम आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु के बारे में एक सूचना मिली थी। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। वहीं, जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई भी उड़ने वाली वस्तु के बारे में जानकारी नहीं मिली।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें