सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर सदरपुर थानाक्षेत्र के बकहुंआ गांव में अज्ञात हमलावरों ने घर में अकेली वृद्वा को जान से मारकर उसकी नाक व कान की जेवर लूट ली। घटना की जानकारी तक हुई जब पोता चौराहे से पान की गुमटी बंद कर सब्जी लेकर घर आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
थानाक्षेत्र के बकहुंआ गांव निवासी अंकित (18) पुत्र प्रमोद अपनी दादी फूलमती (80) पत्नी स्व. विद्या प्रसाद के साथ रहता है। प्रमोद के पिता मजदूरी करने के लिए ज्यादातर लखनऊ में रहते हैं और मां नहीं हैं। अंकित बकहुंआ चौराहे पर पान की गुमटी रखकर अपनी व दादी की जीविका चलाता है। शुक्रवार की सुबह अंकित घर पान पान की दुकान पर गया था। शाम को दुकान बंद कर बाजार से सब्जी लेकर जब घर आया तो देखा ताला टूटा पड़ा है। घर के आंगन में पड़े टीनसेड के नीचे पड़े तख्त पर उनकी लाश पड़ी मिली। मृतका फूलमती के नाक व कान से जेवर गायब थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा था। घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। शव के पास ही खून से सना बेलन पड़ा था। सूचना पर सदरपुर पुलिस मोके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष अजय रावत ने बताया कि मौके पर मौजूद हूं। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत कारण स्पष्ट होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लूट की घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है।