28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

पूर्व क्रिकेटर की कार हुई दुर्घटना का शिकार, प्रवीण कुमार की गाड़ी को तेज रफ़्तार कैंटर ने मरी टक्कर

 

एजेंसी | भारतीय गेंदबाजी कमान की धार रह चुके तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना के दौरान प्रवीण कुमार के साथ उनकी कार में उनका बेटा भी मौजूद था. जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कैंटर उनकी कार से टकरा गया था. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ जब प्रवीण कुमार पांडव नगर से लौट रहे थे. इस दुर्घटना में भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि राहत की बात ये रही कि प्रवीण कुमार और उनके बेटे को गंभीर चोटें नहीं आई हैं

जानकारी के मुताबिक जिस कैंटर से प्रवीण कुमार की कार की टक्कर हुई है, उसके ड्राइवर को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. क्रिकेटर प्रवीण कुमार मेरठ के मुल्तान नगर में रहते हैं. बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पांडव नगर से गुजर रहे थे, तभी उनकी लैंड रोवर डिफेंडर कार कैंटर से टकरा गई.

ये हादसा सिविल लाइन के कमिश्नरी चौराहे पर हुआ. जैसे ही इस हादसे की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिसिया दस्ता वहां पहुंचा और मामले को संज्ञान में लेते हुए कैंटर के ड्राइवर को गिरफ्त में ले लिया. प्रवीण कुमार की जो कार हादसे का शिकार हुई है, उसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ है.

प्रवीण कुमार फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके बूते भारतीय टीम ने क्रिकेट के मैदान में कई बड़ी जीत हासिल की हैं. प्रवीण कुमार ने भारत की तरफ से 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं. 68 वनडे मुकाबलों में प्रवीण कुमार ने 77 विकेट झटके हैं. वहीं 10 टी-20 में 8 और 6 टेस्ट मुकाबलों में 27 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. 2007 में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले प्रवीण कुमार ने मार्च 2012 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. IPL में भी वो आखिरी बार साल 2017 में खेलते हुए दिखाई दिए थे.

एक साल में ये भारतीय क्रिकेटर्स का दूसरा भयानक एक्सिडेंट है. प्रवीण कुमार से पहले लगभग एक साल पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर- बल्लेबाज रिषभ पंत का भी एक भयानक रोड एक्सिडेंट हुआ था. पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाई वे पर एक डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में पंत को काफी गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उन्हें लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है. अभी भी वो चोटों से रिकवर कर रहे हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें