28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

पीएम की सभा में आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी लग्जरी बस हुई हादसे का शिकार।

एजेंसी | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रतनपुर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की दर्दनाक मौत हो गई है. खड़ी ट्रेलर को बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी लग्जरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लग्जरी बस के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर है. सीएम भूपेश बघेल ने हादसे को लेकर मृतकों के प्रति गहरा दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का घोषणा की है.

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा के पास लगभग सुबह 5 बजे के आसपास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से बस की टक्कर हो गई. जिससे बस में सवार 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौके पर ही मौत हो गई.  वही 6 लोग घायल हो गए है जिनमे से 3 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है की बस में कुल 47 लोग सवार थे. जिसे अन्य राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्कालित उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वही गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर अपोलो में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अंबिकापुर विश्रामपुर से भाजपा कार्यकर्ता से भरी बस रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर जा रहे थे. तभी लगभग सुबह 5 बजे के आसपास ड्राइवर को झपकी आ गई और बस सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई.
इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशल टि्वटर पर ट्वीट करते हुए गहरा दुख जताया है. और मृतक के परिजनों को हिम्मत देने की ईश्वर से कामना की है साथ ही सीएम बघेल ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने आ रही बस की दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ. प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं.
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें