28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में काटवाली नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से यात्रियों से भरी बस पानी में फंसी

एजेंसी | उत्तर प्रदेश के बिजनौर में काटवाली नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर पानी भर गया. इस बीच, यात्रियों को लेकर आ रही बस पानी की तेज धारा में फंस गई. बस में दर्जनों यात्री मौजूद हैं. वहीं, इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बस पानी की तेज धार के बीच हिचकोले खाती हुई नजर आ रही है. वहीं, स्थानीय लोग बस में फंसे लोगों के रेस्क्यू में जुटे हैं.

वहीं, मौके पर क्रेन बुलाया गया है. इसी क्रेन के सहारे बस में में सवार यात्रियों को बचाने की कवायद जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस में करीब 25 यात्री सवार हैं. वहीं, सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मौके पर अफरातफरी की स्थिति है.

बताया जा रहा है कि साल 2016 में कोटावली नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. इस वजह से वाहन पुल के नीचे से ही होकर गुजरते हैं. वहीं, बारिश की वजह से नदी का जल स्तर बढ़ जाने से पुल के निचले हिस्से में भी पानी आ गया. इसी बीच, बस पानी की तेज धार में फंस गई और बहते-बहते गहरे पानी में चली गई. हालांकि, अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

वहीं, घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई है. बस में सवार यात्री मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं. वहीं, पुलिस यात्रियों को धैर्य रखने की सलाह दे रही है. पुलिस ने कहा है कि सभी यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा. यात्री बस न पलटे, इसको लेकर क्रेन की मदद ली जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर ज्यादा बारिश होने नदी का जल स्तर बढ़ जाता है. ऐसे में इस इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें