28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, CM आवास पर आया फोन

लखनऊमुख्यमंत्री आवास पर आधी रात को आए फोन से पुलिस अफसरों की नींद उड़ गई है। आए फोन में वाराणसी की कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, इसके बाद सभी एंजेसियां अलर्ट हो गईं। फोन का तुरंत आखिरी लोकेशन लिया गया।
पुलिस ने सिम के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में तीनों ने जो बताया इसके बाद एक बार फिर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। पुलिस को पता चला कि जिस नंबर से धमकी भरा फोन किया गया था, वह एक दिन पहले ही चोरी हो गया था।सीएम आवास पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने वाराणसी के संवेदनशील मुद्दे को जोड़ते हुए कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी दी।
इसकी जानकारी रात में ही सीएम आवास से जिले के पुलिस प्रशासन को दी गई। तत्काल नंबर के आधार पर फोन का लोकेशन लिया गया। इसके बाद कैंट के एसीपी के नेतृत्व में छानबीन शुरू हुई। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने अदावत में मोबाइल चोरी कर परेशान करने की नीयत से काल किया। सीपी ए सतीश गणेश ने बताया कि फोन करने वाले का पता लगाया जा रहा है।
सीएम के रूट पर अलर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को वाराणसी आगमन पर सभी रूट पर हाई अलर्ट जारी किया गया। थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया गया है कि खास निगहबानी करें। अपने सूचना तंत्र के जरिये हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी रखें।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें