28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

ओमिक्रोन से संक्रमित मामलों की कुल संख्या पहुँची 236, अब तक 104 लोग ठीक

नई दिल्ली। देश में नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों की नींद उड़ गई है। भारत के 16 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में यह वैरिएंट पहुंच चुका है। इसके साथ ही इस वैरिएंट के 236 मामले मिल चुके हैं। वहीं अब तक 104 लोगों की रिकवरी हो चुकी है।

महाराष्ट्र 65 मामलों के साथ जहाँ पहले स्थान पर है। वहीं दिल्ली 64 केसों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा तेलंगाना तीसरे और राजस्थान चौथे नंबर पर है। वहीं ऐसे में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों पर लोगों की बड़ी संख्या में घूमने निकलने और त्योहार मनाने की भी संभावना है। जिसके चलते ऐसे ओमिक्रॉन के और फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। इस सब के बीच प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी आज देश में कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में वह राज्यों को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से भी आज गाइ़डलाइंस जारी की जा सकती हैं।

हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार को बताया कि अब तक महाराष्ट्र में 65 केस मिल चुके हैं, जबकि दिल्ली में 64 मामले पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक दो केस मिल चुके हैं, हालांकि दोनों ही रिकवर हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) के आदेश के मुताबिक, अगले आदेश तक किसी भी होटल, बार या रेस्टोरेंट में 50 फीसदी सिटिंग कैपिसेटी को अलाउ किया जाएगा। बता दें कि भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर रवि गोडसे ने कहा कि ओमिक्रोन भारत के लिए वरदान साबित होगा।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें