प्रयागराज। प्रयागराज में संगम के तट पर जनवरी माह में शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर कवायद तेज को गई है। मेले को भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। वहीं मंडलायुक्त संजय गोयल ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि हमारी तैयारियां समय से है। लेकिन मेले में आने वाले लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवाकर आए।
मंडलायुक्त संजय गोयल ने कहा कि माघ मेले को लेकर हमारी तैयारियां समय से हैं। आज मैंने तीसरी समीक्षा अपने स्तर पर की है। सभी विभागों को उनके दायित्व दिए जा चुके थे, टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों पर कोविड का नया वेरिएंट भी सामने आया है, हमें बहुत सजग रहना पड़ेगा। माघ मेले में जो लोग आएंगे उनसे अपील है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा कर आएं। हम टेस्टिंग की व्यवस्था भी करेंगे।