नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर के पास जंगल में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 11 अधिकारियों की मौत हो गई थी। हेलिकॉप्टर हादसे ने ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का भी निधन हो गया है। ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर का आज सुबह दिल्ली के बरार स्क्वायर मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। वह पंचतत्व में विलीन हो गए।
दिल्ली कैंट में बरार स्क्वायर में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर की अंतिम विदाई में उनकी पत्नी, बेटी समेत अन्य रिश्तेदार उनके साथ रहे। ब्रिगेडियर लिड्डर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा तीनों सेनाध्यक्षों, हरियाणा के मुख्यमंत्री, एनएसए अजीत डोभाल, सेना के अधिकारी और जवानों ने श्मशान घाट में उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर ने कांगों में यूएन मिशन के तहत अपनी सेवाएं दी थीं।
बता दें कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपने दौरे के लिए तमिलनाडु के वेलिंग्टन जा रहे थे। जिसमें जनरल रावत उनकी पत्नी सहित 14 लोग सवार थे। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह सेना के वेलिंग्टन अस्पताल लाइफ सर्पोट पर हैं और इन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
वायु सेना के एमआई-17 वी 5 हेलिकॉप्टर बुधवार 11ः48 बजे सुबह सुलूर एयर बेस से अपनी उड़ान भरी और इसे दोपहर 12ः15 बजे वेलिंग्टन लैंड करना था लेकिन सुलूर एयर बेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने 12ः 08 बजे अपना संपर्क खो दिया था।