28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

सीएम योगी आज जाएंगे लखीमपुर, दिवंगत विधायक अरविंद गिरि को देंगे श्रद्धांजलि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोला जाएंगे। वह दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के श्रद्धांजलि देंगे और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लखीमपुर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

बता दें कि गोला विधायक अरविंद गिरि का मंगलवार को हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार से फोन पर बात कर संवेदनाएं व्यक्त की थीं। शनिवार को मुख्यमंत्री गोला जा रहे हैं। वह दोपहर 11 बजकर दस मिनट पर गोला पहुंचेंगे। इसके बाद दिवंगत विधायक के आवास लाल्हापुर जाकर परिजनों से मिलेंगे।

राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में हेलीपैड बना दिया गया है। शुक्रवार को दोपहर एसपी संजीव सुमन, एएसपी अरुण कुमार सिंह, एसडीएम अनुराग सिंह, कोतवाली प्रभारी डीपी शुक्ला समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने हेलीपैड का निरीक्षण किया था।

नगर पालिका परिषद द्वारा राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम समेत फार्म हाउस जाने वाले रास्ते और फार्म हाउस के आसपास सफाई कराई जा रही है। शनिवार सुबह से पब्लिक इंटर कॉलेज वाली सड़क पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल आ गया है। तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें