28 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, कहा- संगठन सरकार से बड़ा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने की चर्चा तेज हो गई है। हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। तबसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एक बार फिर यूपी बीजेपी की कमान संभाल सकते हैं।

रविवार को उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि संगठन सरकार से बड़ा है। वैसे पार्टी हाईकमान ने अभी तक इस बारे में कुछ भी संकेत नहीं दिया है। दिल्ली दरबार में कई अन्य नेता भी हाजिरी लगा चुके हैं। लखनऊ से दिल्ली तक फिलहाल हर किसी को इंतजार है कि पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम के ऐलान का। इस बीच केशव मौर्य द्वारा इशारों-इशारों में दिए जा रहे संकेतों और पार्टी सूत्रों की बातों से लगभग तय माना जाने लगा है कि यूपी के अगले प्रदेश वही होंगे।

हालांकि, कार्यकर्ताओं का एक वर्ग ऐसा भी है जो कह रहा है कि ऐन वक्त पर हाईकमान कोई चौंकाने वाला ऐलान कर सकता है। केशव विधानसभा चुनाव हार गए थे लेकिन बताया जाता है कि बीजेपी संगठन पर उनकी काफी अच्छी पकड़ है। वह पहले भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। यही वजह है कि एक बार फिर वह इस पद की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें