एजेंसी | फिल्म निर्माता अशोक पंडित का ट्विटर अकाउंट कथित तौर पर एक ट्विटर यूजर को जान से मारने की धमकी देने के बाद निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, एक यूजर ने पूर्व ट्विटर सीईओ जैक डोरसी के आरोप पर एक लेख ट्वीट किया था कि भारत सरकार ने 2021 के किसान विरोध के दौरान देश में इस प्लेटफॉर्म को बंद करने की धमकी दी थी। इसके बाद इसको क्वोट करते हुए अशोक पंडित ने ट्वीट किया था, “आप भांगड़ा क्यों कर रहे हैं? चिंता मत करो, तुम्हारे जैसे सभी राक्षस मारे जाएंगे। हालांकि, इसके तुरंत बाद, उन्होंने अपना ट्वीट हटा भी दिया था।
अकाउंट सस्पेंड होने को लेकर अशोक ने कहा, “देखिए 72 हूरें को देश से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, लेफ्ट लिबरल्स इकोसिस्टम ने इसके खिलाफ काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बड़े पैमाने पर शिकायतें की हैं और इन अर्बन नक्सलियों ने मेरी फिल्म के खिलाफ एक अभियान चलाया है ताकि इतनी मजबूत फिल्म बनाने के लिए मुझे कमजोर किया जा सके। मैंने ट्विटर से मेरे अकाउंट पर पुनर्विचार करने और उसे बहाल करने की अपील की है। हम देश के प्रतिष्ठित और गंभीर फिल्म निर्माता हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे लिए भी महत्वपूर्ण है। मुझे मेरे अकाउंट के निलंबन का कारण नहीं बताया गया है।”
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है। 72 हूरें सात जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इस फिल्म से पहले हाल ही में आतंकवाद के मुद्दे पर अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यह फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। शानदार कमाई करते हुए इस फिल्म ने 240 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है।