28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

बेंगलुरु में होनी वाली दो दिन की विपक्षी बैठक में आज शामिल नहीं होंगे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार

एजेंसी | एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आज का अपना बेंगलुरू दौरा रद्द कर दिया है। कांग्रेस की अगुवाई में आज से दो दिनों की विपक्षी दलों की बैठक है, जिसमें 24 पार्टियों के आने का दावा किया जा रहा है। उससे पहले अब शरद पवार ने अपना आज का बेंगलुरू दौरा रद्द कर दिया है। वो कल विपक्षी दलों की बैठक में 11 बजे शामिल होंगे। खबर है कि शरद पवार आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, जिसमें वो अपनी भूमिका स्पष्ट कर सकते हैं। हालांकि आज शरद पवार की अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक पहले से ही तय थी और ये माना जा रहा था कि वो आज होने वाले डिनर में शामिल नहीं होंगे, लेकिन अब खबर पुख्ता हो गई है कि आज नहीं, बल्कि कल शरद पवार बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे।

दरअसल, अजित पवार और उनके समर्थकों के राज्य की शिंदे-बीजेपी सरकार में शामिल होने के बाद शरद पवार  बैकफुट पर आ गए हैं और अपनी पार्टी बचाने में लगे हैं। बता दें कि इससे पहले पटना में पिछले महीना 23 जून को बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मेजबानी में विपक्षी दलों के बीच बैठक हुई थी। उस वक्त इस बैठक में 17 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया था। आज की बैठक में 24 पार्टियों के शामिल होने की संभावना है।

कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे तीनों होंगे। नीतीश कुमार, लालू यादव, तेजस्वी यादव होंगे। ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे होंगे। अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी भी आएंगे। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व चीफ मिनिस्टर फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती बेंगलुरू में मौजूद होंगे। CPIM के सीताराम येचुरी और CPI के डी.राजा भी वहां होंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें