28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

गोरखपुर हमले के बाद लखनऊ में सीएम आवास की बढ़ी सुरक्षा, CRPF की दो यूनिट तैनात

 

लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर हमले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीआरपीएफ की दो प्लाटून के 72 महिला और पुरूष के जवान 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथ ही गोरखनाथ मंदिर की भी सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा की गई है। गोरखपुर से लखनऊ तक मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग पर सुरक्षा की कमान पुलिस के साथ-साथ अब सीआरपीएफ के हाथों पर भी होगी। हर आने-जाने वाले पूछताछ की जाएगी। पूरी जानकारी और तस्दीक के बाद ही किसी को एंट्री मिल सकेगी।

गोरखपुर मंदिर में हमले की घटना के बाद सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मंदिर परिसर की सुरक्षा की समीक्षा नए सिरे से करने और प्लॉन बनाने का आदेश दिया था। बताया जा रहा है कि एडीजी अखिल कुमार और एसएसपी विपिन ताडा की अगुवाई इस प्लॉन पर काम कर रहे हैं। मंदिर की सुरक्षा का फूल प्रूफ प्लॉन तैयार किया जा रहा है।गोरखपुर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा भी दी गई है। हर आने-जाने वाले की चेकिंग जा रही है। मंदिर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी स्थिति का मुकाबला किया जा सके।

एडीजी अखिल कुमार का कहना है कि गोरखनाथ मंदिर सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर चुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गोरखनाथ मंदिर पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है और आने-जाने वालों की गहनता से जांच की जा रही है।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें