लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग मंत्री नरेंद्र कश्यप के संपर्क में आए लोगों के सैंपल ले रहा है। ताकि कोरोना की जांच कराई जा सके। हालांकि राज्यमंत्री की पूरी तरह से ठीक है।
जानकारी के मुताबिक राज्यमंत्री में कोरोना के ए सिंप्टोमेटिक के लक्षण पाए गए हैं। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि वह खुद को क्वारंटीन किए हुए हैं और डॉक्टरों के संपर्क में हैं। उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत नहीं है। बता दें कि प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 128 नए मरीज मिले हैं। जबकि जबकि 184 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना के कुल 910 एक्टिव केस है।