28 C
Lucknow
Thursday, June 1, 2023

अज्ञात चोरों ने सर्राफा समेत दो दुकानों व एक घर को बनाया अपना निशाना

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रिपोर्ट- सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के महमूदाबाद, क्षेत्र के
गोडैचा चौराहे पर अज्ञात चोरों ने सर्राफा समेत दो दुकानों व एक घर को अपना निशाना बनाया। इस दौरान चोर लकड़ी की गुमटी में रखी दो हजार की नकदी व सामान ले जाने में सफल रहे और दो स्थानों पर उन्हें असफलता हांथ लगी। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस घटना की जानकारी व तहरीर मिलने से इनकार कर रही है।
सदरपुर थानाक्षेत्र गोडैचा चौराहे पर पुलिस पिकेट बनी है। यहीं पर सदरपुर मार्ग के किनारे पूर्व प्रधान अकरम खान की दुकानें बनी हैं। इनमें से एक दुकान में महमूदाबाद नगर के बेलदारी टोला निवासी शिव शंकर सोनी पुत्र कल्लूराम की सोने-चांदी के गहनों की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों ने उदय कन्हैया ज्वैलर्स के नाम से चल रही दुकान में सेंध काट दी, किंतु चोर यहां से कुछ ले नहीं जा पाए। इसके बाद चोरों ने गोडैचा चौराहा निवासी कमलेश कुमार पुत्र राम कुमार के घर का ताला तोड़ दिया, किन्तु उन्हें यहां से भी खाली हांथ लौटना पड़ा। कमलेश ने घर से बाहर लकड़ी की गुमटी में परचून की दुकान बना रखी है। गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने दो हजार की नकदी, बीड़ी, सिगरेट चोरी कर ली। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर उन्हें नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave a Reply