लखनऊ । यूपी के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 325 सीटें हासिल की है और अब योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है। जब भाजपा आलाकमान द्वारा योगी का नाम लाया गया तो सभी को काफी हैरानी हुई थी। अब इसी मुद्दे पर एक बड़ा खुलासा कर सीएम योगी ने सभी को चौंका दिया है।
पहले से थी CM बनने की जानकारी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा को अभी तक का सबसे प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है। हालाँकि यूपी का मुख्यमंत्री चुनने के लिए भाजपा नेताओं को 1 हफ्ते का समय लग गया था। तब जाकर शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन पहले योगी आदित्यनाथ के नाम पर मोहर लग सकी थी। मगर इस मामले पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा खुलासा किया है। लखनऊ में आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा कि उन्हें इस जिम्मेदारी के बारे में पहले से पता था।
उन्होंने कहा कि यूपी का सीएम बनने की जानकारी विधायक दल की बैठक के पहले ही मिल गयी थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुझे शपथ लेने की बात कह दी थी। सीएम योगी के इस खुलासे के बाद से सभी लोग काफी हैरान हो गए है।