लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तीन चरणों का समापन हो चुका है, वहीँ सभी दलों ने अन्य चरणों के चुनाव प्रचार अभियान की गति को बढ़ा दिया है। इसी संदर्भ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार 23 फरवरी को बलरामपुर, गोंडा और फैजाबाद के दौरे पर थे। अपने दौरे के तहत अखिलेश यादव ने पहले तुलसीपुर मोहनलाल रामलाल कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संबोधन के मुख्य अंश:
गरीबी बढ़ी है हम स्वीकार करते हैं। बेरोजगारी बढ़ी है हम स्वीकार करते हैं। इस गरीबी और बेरोजगारी को ख़त्म करने का काम सिर्फ समाजवादी सरकार ही कर सकती। बुआ से यूपी की जनता को सावधान रहने की जरुरत है। सबके पैसे जमा करा लिए गए, गरीब परेशान। सपा सरकार आने पर और विकास किया जाएगा।
गांव में किसानों को और राहत दी जाएगी। सभी वर्गों को पेंशन दी जाएगी। नोटबंदी से गरीबों को बहुत परेशानी हुई। पीएम मोदी के पास बताने के लिए कुछ नही है। बुआ से यूपी की जनता को सावधान रहने की जरुरत है। बीजेपी ने यूपी की जनता को ठगा है। सपा की सरकार दोबारा आने के बाद और विकास होगा
मायावती आज-कल बहुत लम्बा भाषण दे रही हैं। समाजवादियों ने जो काम किए है उसकी कोई कल्पना भी नही कर सकता था। बीजेपी ने बुंदेलखंड में खाली ट्रेन भेज कर मजाक बनाया है।