मोदी सरकार कैबिनेट का विस्तार करने वाली है. सूत्रों की माने तो इस बार बड़े फेरबदल हो सकते हैं. कई बड़े मंत्रियों की कुर्सी भी जा सकती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर बैठक चल रही है. वहीं, कौशल विकास मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, यूपी के चार मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है.
यूपी से चार मंत्रियों ने की पेशकश…
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के अलावा संजीव बाल्यान, कलराज मिश्र, महेंद्र नाथ पांडेय ने भी इस्तीफे की पेशकश की है. बता दें कि ये चारों कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश से है. ऐसा कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति के तहत इन चारों नेताओं को कैबिनेट में जगह दी गई थी, लेकिन चुनाव के बाद अब इन सभी नेताओं से मंत्रालय वापस लिए जा सकते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें महत्वपूर्ण भूमिका दी जा सकती है.
अभी किसके पास क्या है जिम्मेदारी
उमा भारती
अभी क्या है जिम्मेदारी: जलसंसाधन मंत्रालय, नदी विकास तथा गंगा पुनरूद्धार
कलराज मिश्र
अभी क्या है जिम्मेदारी: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
महेंद्र नाथ पाण्डेय
अभी क्या है जिम्मेदारी: मानव संसाधन विकास मंत्रालय (राज्य मंत्री)
संजीव बाल्यान
अभी क्या है जिम्मेदारी: जलसंसाधन मंत्रालय, नदी विकास तथा गंगा पुनरूद्धार (राज्य मंत्री)
बता दें कि गुरुवार को केशव प्रसाद मौर्य के बाद महेंद्र नाथ पांडेय को बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. महेंद्र नाथ पांडेय मोदी सरकार में अभी मानव संसाधन राज्य मंत्री हैं. वे यूपी के चंदौली लोकसभी सीट से सांसद हैं.