स्क्रिप्ट बहराइच
स्लग-
एंकर- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अपने चरम पाए है ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज बीजेपी के विजय लक्ष्य अनुसूचित वर्ग सम्मलेन में शिरकत कर हुंकार भरी.मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए डिप्टी सीएम ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस के अलावा सपा बसपा सहित सभी विपक्षियों को जमकर लताड़ लगाईं और जनता को अबकी बार 73 बार का नारा दिया।
प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बहराइच की चुनावी बयार को दी हवा,जिले के मोतीपुर में एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए केशव मौर्या ने अपने सम्बोधन की शुरुआत में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है के अबकी बार हम 73 के पार होगे इससे पहले जो सरकारें थी उन्होने विकास की ओर नज़र तक नहीं की लेकिन जब एक गरीब का बेटा चाय बेचने वाला प्रधामन्त्री बनेगा तो गरीबो का विकास उसकी प्राथमिकता होगी.मोदी जी ने किसानो को किसान भत्ता देने का काम किया अगर कांग्रेस सपा बसपा की सरकार होती तो वो जब 6000 भेजते हैं तो यहाँ आपको 900 रुपया मिलता.इस चुनाव में विपक्षियों का मुद्दा न विकास है न रोज़गार है न ही गरीबों का कल्याण बल्कि सारे केसारे मोदी हटाव की प्रतियोगिता कर रहे हैं।
आज हमारी सरकार ने पुरे देश में सड़कें बनवाई है सपा बसपा कांग्रेस के समय में सड़कें कागज़ पर बनती थी अखिलेश जी के समय में हाईवे बने लेकिन गावों से हाईवे तक की सड़क नज़र नहीं आई इससे पहले जितने पैसों में सड़कें बनती थी आज उससे 25% कम पैसो में सड़कें बन रही हैं.
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जुबानी तीर छोड़ते हुए कहा कि राहुल गांधी जी आपके पुरखों ने आजतक किसानो को 6 रुपया तक नहीं दिया आप अगर गांधी परिवार में पैदा न होते तो आज आप कांग्रेस के अध्यक्ष न होते.उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को देश को बर्बाद करने वाला पुलिंदा बताया.घोषणापत्र को देख के लगता है की जैसे पकिस्तान ने इस घोषणापत्र को बनाया है क्योंकि आतंकी जो चाहते हैं वही इनके घोषणा पत्र में दिखाई दे रहा है,,,,,