वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। बुधवार को अंतिम यानि सातवें चरण के लिये वोट डाले जाएंगे। इस चरण में पूर्वांचल के सात जिलों की 40 सीटों पर 535 प्रत्याशियों का के भाग्य का फैसला एक करोड़ 41 लाख मतदाता करेंगे। इस चरण में 15 सीटें ऐसी हैं जिनपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इनमें बाहुबली मोख्तार अंसारी के भाई की मोहम्मदाबाद व मिनी मुख्यमंत्री के नाम से पुकारे जाने वाले पारसनाथ यादव की मल्हनी सीट खास हैं।
1- इस चरण की 40 सीटों में से 2012 के विधानसभा चुनाव में 23 सीटें सपा ने जीती थीं। बहुजन समाज पार्टी ने पांच, बीजेपी ने चार और कांग्रेस ने तीन सीटें जीती थीं। अन्य को पांच सीटें हासिल हुई थीं।
2- इस चरण में तीन नक्सल प्रभावित जिले भी शामिल हैं। इनमें चंदौली की तीन, मिर्जापुर की पांच, व सोनभद्र की चार सीटें शामिल हैं। यहां के लिये आयोग और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। सीआरपीएफ, सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स व कई जिलों की पुलिस को लगाया गया है। यहां सुरक्षा को खास एलर्ट पर रखा गया है। नक्सल प्रभवित जिलों में सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान होगा।
3- अंतिम चरण में पूर्वांचल के वाराणसी मण्डल के चार व विन्ध्याचल मण्डल के तीन जिलों की 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसमें गाजीपुर जिले की जखनिया (एससी), सैदपुर (एससी), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद और जमानियां विधानसभा सीटें शामिल हैं। वाराणसी की पिंडरा, अजगरा (एससी), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी उत्तर, वाराणसी कैंट और शिवपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं। चंदौली जिले की सकलडीहा, मुगलसराय, सैयदराजा और चकिया (एससी) विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसी तरह मिर्जापुर जिले की छानबे (एससी), मिर्जापुर, मझवां, चुनार और मड़िहान विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सोनभद्र जिले की घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा (एसटी) और दुद्धी (एससी) विधानसभा सीटों पर वोट इसी चरण में पड़ेंगे। जौनपुर जिले की बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मलहानी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (एससी) मरियाहू, जाफराबाद और केराकत (एससी) विधानसभा सीटों पर आठ मार्च को मतदान होगा।
4- पीएम नरेन्द्र मोदी के संदीय क्षेत्र वाराणसी का चुनाव इस चरण में सबसे महत्वपूर्ण है। यहां की सात सीटों के लिये पीएम और सीएम दोनों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। अखिलेश राहुल गांधी का एक और पीएम नरेन्द्र मोदी का दो रोड शो व सभी की सभाएं हो चुकी हैं। 2012 के चुनाव में शहर की तीनों सीटें शहर उत्तरी, दक्षिणी और कैंट बीजेपी के पास हैं, जबकि दो रोहनियां और सेवापुरी सपा के पास हैं। सपा ने रोनिया सीट उपचुनाव में जीती है। शिवपुर व अजगरा 2012 में बसपा ने जीती थी, शिवपुर विधाकयक अब बसपा छोड़ चुके हैं।
5- अन्तिम चरण में 40 सीटों के लिये कुल 535 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें सबसे अधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी की शहर उत्तरी और सबसे कम जौनपुर की केराकत में छह प्रत्याशी हैं। इस चरण में बसपा के 40, भाजपा के 32, सपा के 31, कांग्रेस के नौ, रालोद के 21 व राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में कुल एक करोड़ 41 लाख मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे। इसमें 64 लाख 76 हजार महिला वोटर शामिल हैं। इस चरण के लिये कुल 14 हजार 458 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
अंतिम चरण में तीन नक्सल प्रभावित
सोनभद्र- चार सीटमिर्जापुर- पांच सीटचंदौली- चार सीटें
पार्टी के उम्मीदवार
बसपा- 40भाजपा- 32सपा- 31कांग्रेस- नौरालोद- 21राकांपा- पांच
विधानसभावार आंकड़े
वाराणसी
पिंडरा- 342536अजगरा- 336882शिवपुर- 341279रोहनिया- 379258उत्तरी- 384603दक्षिणी- 281290 कैंटोमेंट- 412316सेवापुरी- 318423
सोनभद्र
दुद्धी- 307691घोरावल- 365269रॉबर्ट्सगंज- 324443ओबरा- 307704
भदोही
भदोही- 414944ज्ञानपुर- 367511औराई- 348587
चंदौली
मुगलसराय- 376198चंदौली- 1373792सकलडीहा- 316547चकिया- 364799
मिर्जापुर
छानबे- 355192मझवां- 375915मिर्जापुर- 1794189चुनार- 334562मड़िहान- 344131
गाजीपुर
सैदपुर- 355412गाजीपुर सदर- 337571जंगीपुर- 345487जहूराबाद- 373864गाजीपुर- 2598228जखनियां- 398702 वोटरमुहम्मदाबाद- 393609जमानियां- 393583मतदान केन्द्र- 1601पोलिंग बूथ- 2591
जौनपुर
मल्हनी- 345672मुंगराबादशाहपुर- 353932मछलीशहर सु.- 364975मड़ियाहूं- 307834जौनपुर- 390498शाहगंज- 351369जफराबाद- 367865केराकत- 387940बदलापुर- 312736