28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

UP चुनाव 2017: एक नजर में छठे चरण के मतदान से जुड़े अहम आंकड़े

लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को छठे चरण का मतदान हो रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के सात जिलों (आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और मऊ) की कुल 49 सीटों के लिए इस चरण में 635 उम्मीदवार मैदान में हैं।

छठे चरण में 572 पुरुष और 63 महिला प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। इस चरण में 94 लाख 78 हजार से ज्यादा पुरुष और 78 लाख 06 हजार से ज्यादा महिला व 988 थर्ड जेंडर सहित कुल 1 करोड़ 72 लाख 86 हजार से ज्यादा पंजीकृत मतदाता हैं। इतने लोग अपने मताधिकार का उचित तरीके से इस्तेमाल कर सकें इसके लिए 17 हजार 926 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

छठे चरण में 49 सीटों के लिए मतदान होगा और बहुजन समाज पार्टी ने सभी 49 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। भाजपा ने 45, सपा ने 40, कांग्रेस ने 10, रालोद ने 36 उम्मीदवार खड़े किए हैं। 281 अन्य पार्टियों के और 174 निर्दलीय भी छठे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

हर चौथा उम्मीदवार करोड़पति, हर पांचवां ‘अपराधी’

बता दें कि छठे चरण में कुल 635 में से 160 यानि 25 फीसद प्रत्याशी करोड़पति हैं। इस तरह से कहा जा सकता है कि इस दौर का हर चौथा प्रत्याशी करोड़पति है और उम्मीदवारों की औसत संपति 1.59 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यही नहीं छठे चरण के चुनाव में हर पांचवें प्रत्याशी ने खुद के ऊपर आपराधिक रिकार्ड होने की बात कही है। इस चरण में 126 यानि 20 फीसद उम्मीदवारों के नाम आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं, जबकि इनमें से 109 यानि 17 फीसद के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आधी आबादी को नहीं मिला प्रतिनिधित्व

आधी आबादी कही जाने वाली महिलाओं को छठे चरण में भी उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। इस चरण में कुल 60 यानि 10 फीसद से भी कम महिलाओं को टिकट मिला है। बसपा, रालोद और भाजपा ने सिर्फ 2-2, सपा ने 4 और कांग्रेस ने 3 महिलाओं पर भरोसा जताया है। जबकि 19 महिलाएं निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में हैं और 28 महिलाओं को अन्य पार्टियों ने मौका दिया है।

इनकी किस्मत रहेगी दांव पर

छठे चरण के मतदान में मऊ सीट से बसपा ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को प्रत्याशी बनाया है। बसपा के टिकट पर बलिया से नारद राय, फेफना से अंबिका चौधरी, मोहमदाबाद से सिबागतुल्ला अंसारी ताल ठोंक रहे हैं। सपा ने कुशीनगर से ब्रहमाशंकर त्रिपाठी को, आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव और बांसडीह से राम गोविंद चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। उधर भाजपा ने मधुबन से दारा सिंह चौहान को टिकट दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें