लखनऊ । यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वार्षिक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जिसके तहत सोमवार 27 मार्च को बोर्ड परीक्षाओं का 11वां दिन है। जिसके तहत 11वें दिन हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है। वहीँ इंटरमीडिएट कक्षा की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
बलिया में अंग्रेजी का पेपर हुआ लीक
सोमवार को बोर्ड परीक्षाओं के तहत अंग्रेजी विषय की परीक्षा शुरू हो चुकी है। जिसके तहत बलिया में हाईस्कूल का अंग्रेजी प्रश्न-पत्र परीक्षा से दो घंटे पहले लीक हो गया। इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री का नक़ल विहीन परीक्षा का दावा फेल होता नजर आ रहा है।
जमीन में नीचे बैठकर परीक्षा दे रहे हैं परीक्षार्थी
सोमवार को हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा शुरू हो चुकी है। वहीँ सूबे के बलिया जिले के रसड़ा इलाके के स्व. धर्मदेव इंटर कॉलेज में परीक्षार्थी जमीन में बैठकर परीक्षा दे रहे हैं।
परीक्षा प्रश्न-पत्र
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड की परीक्षाएं शुरूआत हो चुकी है। जिसके तहत सोमवार को बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम का 11वां दिन है। इस दिन हाई स्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो रही है। साथ ही इंटरमीडिएट कक्षा के कृषि भौतिकी एवं जलवायु प्रश्न-पत्र और समाजशास्त्र की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है।
इसके साथ ही इंटरमीडिएट के काष्ठ-शिल्प, ग्रंथशिल्प और सिलाई के द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी। इसके साथ ही 2 बजे से सामान्य अधिकारिक विषय के द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षा होनी है।