वाराणसी/फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की घटना सामने आयी है। एक अधेड़ ने छह साल की मासूम बच्ची को तरबूज का लालच देकर उसके साथ रेप किया और उसके बाद उसे जबान बंद रखने के लिेय 20 रुपये दिये। मासूम ने जब यह बात अपने घर बताया तो लोगों ने आरोप को पकड़कर खूब पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मासूम का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।
ये है पूरा मामला
बताया गया है कि थरियांव थाना के अब्दुल्लापुर साडा गांव निवासी मासूम लड़की के साथ उसके बाबा की उम्र के अधेड़ ने दुष्कर्म कर दिया मासूम बच्ची को पुलिस ने मेडिकल के जिला अस्पताल में भेज दिया है जबकि आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मासूम बच्ची के परिजनों का आरोप है कि बेटी शौच के लिए खेत गई थी तभी पड़ोस के गांव का रहने वाला 60 वर्षीय हुसैन ने उसे तरबूज खिलाने के बहाने बाजरे के खेत में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। दुष्कर्म के बाद उसने 20 रुपये देकर बच्ची से कहा किसी से कहना मत।
बच्ची जब घर पहुंची तो उसके पेट में दर्द बढ़ता गया। उसने पूरा मामला अपनी चाची से बताया तब जाकर बात खुली। इसके बाद लोगों ने आरोपी हुसैन को पकड़कर लोगों ने जमकर पिटायी की और पुलिस के हवाले कर दिया। मासूम को मेडिकल कराने के लिये भेजा गया है।