लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिये नामांकन आज से शुरू हो गया। इस चरण के लिये मतदान आगामी 29 नवम्बर काे होगा।प्रदेश के नगरपालिका और पंचायत चुनावों के लिये पहले चरण में होने वाले मतदान के लिये नामांकन 24 जिलों में गत 29 अक्टूबर को शुरू हो गया था। पहले चरण के लिये नामांकन पत्र छह नवम्बर तक भरे जायेंगे। दूसरे चरण के लिये नामांकन एक नवम्बर से प्रदेश के 25 जिलों में शुरू हो गया है। जिसमें छह नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद तथा 132 नगर पंचायत सदस्यों के लिये मतदान होगा। इस चरण के लिये नामांकन की अन्तिम तिथि सात नवम्बर है और आठ नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच तथा दस नवम्बर को नाम वापस लिये जा सकेंगे।
तीसरे चरण में 26 जिलों के पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे। इस चरण के लिये नामांकन की अन्तिम तिथि दस नवम्बर है। जिन जिलों में 29 नवम्बर को मतदान होना है उनमें सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरेया, कानपुर देहात,झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर शामिल हैं। इसमें से मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली,झांसी, और फिरोजाबाद नगर निगम है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एस के अग्रवाल ने बताया कि तीसरे चरण के लिये नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है। तीनाे चरणों के लिये मतदान सम्पन्न होने के बाद एक दिसम्बर को गिनती शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि उसी दिन परिणाम आ जायेंगे।