लखनऊ । आतंकी संगठन आईएस का लखनऊ-कानपुर खुरासान ग्रुप तैयार करने वाले मास्टर माइंड गौस मोहम्मद खान को एटीएस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने राजधानी के पीजीआई इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, इस पूरे आतंकी ग्रुप को असलहे मुहैया कराने वाले अजहर को एटीएस ने बृहस्पतिवार को कानपुर से दबोच लिया।
इंडियन एयरफोर्स में नौकरी कर चुका है गौस
गौस मोम्मद खान उर्फ जीएम खान भारतीय वायुसेना में एयर मैन के रूप में 15 साल तक नौकरी कर चुका है। 1993 में उसने वीआरएस ले लिया था।
पुलिस का दावा है कि खुरासान मॉड्यूल जीएम खान ने ही तैयार किया था। इसका काम युवाओं को गुमराह करना, उन्हें ट्रेनिंग देना और आईएस से जुड़े साहित्य उपलब्ध कराना था।