28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

UP में फिर रेल हादसा, शामली में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर की 6 बोगी पटरी से उतरीं

​नई दिल्ली। रेलमंत्री बदल गए, लेकिन भारत में रेल हादसे रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस के बाद अब दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गई।  नगीमत की कोई हताहत नहीं हुआ।

इस घटना के चलते दिल्ली और सहारनपुर आने-जाने वाली आधा दर्जन ट्रेन बाधित हो गई हैं। बताया जा रहा है कि शंटिंग के बाद ये हादसा हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शामली के पास हुआ है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि ट्रेन के डिब्बे नीचे उतकर गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन फौरन हरकत में आ गया। इस हादसे के बाद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना पड़ा।

बता दें कि इससे पहले निजामुद्दी-गोवा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी। ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से हजारों की जान बचा ली थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, महाराष्ट्र के अहमदनगर रेलवे स्टेशन से मनमाड स्टेशन की ओर तकरीबन 30 किमी की दूरी पर घारगाव में एक छोटे से रेल ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी गई। इसके बाद निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस उस छोटे से रेल ब्रिज (Subway) से गुजर रही थी कि अचानक पटरी का एक हिस्सा टूट गया।
इस हादसे के चलते ट्रेन में सवार यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और करीब 8 घंटे तक विसापुर स्टेशन में रुकना पड़ा। इस हादसे के बाद पुणे से लोनावाला और इगतपुरी से मनमाड को डायवर्ट की गईं। इसके अलावा तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इससे पहले 19 अगस्त 2017 को मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन पर पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें 23 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके अलावा 66 लोगों को मामूली चोटें आई थीं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें