नई दिल्ली। यूपी में विधानसभा चुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद डिंपल यादव ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि सपा सरकार ने राज्य में अपने शानदार विकास कार्य को आधार बनाकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। लेकिन बीजेपी जनता को बहकाने-बरगलाने में कामयाब रही है। बीजेपी काम के दम पर लोगों के साथ छल के दम पर जीती है।
उन्होंने कहा है कि यही वजह है कि सपा के विकास का मुद्दा बीजेपी के छल-प्रपंच से दब गया है फिर भी निराश होने की कोई बात नहीं है। हम आगे के लिए तैयार हैं। डिंपल ने कहा है कि लोकतंत्र में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन जो हमारे संघर्ष में साथ रहेगा, सत्ता में आने पर उसे सम्मान दिया जाएगा।
डिंपल ने पार्टी मुख्यालय पर सपा महिला सभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के संघर्षशील नेता फिर सत्ता की वापसी में सफल होंगे। हमारी महिलाओं का भी पार्टी को मजबूती देने में योगदान रहा है। सबसे ज्यादा छात्राओं और महिलाओं को सम्मानजनक अवसर मिला था। सपा पेंशन और कन्या विद्याधन के साथ ही लैपटॉप योजना से सबसे ज्यादा लाभ का अवसर भी लड़कियों को ही मिला था.।