28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

UP में CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, अब होगा सातों दिन काम

Image result for UP में CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, अब होगा सातों दिन काम

लखनऊ। सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों को भाजपा का संकल्प पत्र दिया था। अपनी बातों को साफ करते हुए कहा था
सीएम योगी को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार कहा- किसी का निवाला मत छीनो, नहीं तो…
कि आप सभी इसे अच्छे से पढ़ लें और इन वादों को पूरा करने के लिए कमर कस लें। उसके बाद से लगातार वो हर दिन अपने मंत्रियों को शासन के मूल मंत्र देते आ रहे हैं। सीएम योगी ने अपने सहयोगियों को बताया किस तरह यूपी सरकार को पार्टी के सिद्धांत ‘पार्टी विथ ए डिफरेंस’ पर खरा उतरना है और बाकी सरकारों से अलग एक विशिष्ट सरकार बनानी है।

शनिवार और रविवार को भी करें काम
योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को लगातार काम करने की नसीहत दी और कहा कि सभी लोग मेहनत करें, शनिवार और रविवार की छुट्टियों को भूल जाएं। सभी बेहद सादगी और ईमानदारी से अपना काम करें। सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को उपस्थिति पर भी चर्चा की और कहा, ‘बैठकों में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है, भले ही वो समीक्षा बैठक हो और उनके विभाग से ना जुड़ी हो।’ ज़ाहिर सी बात है कि अगर मंत्री शनिवार और रविवार को भी काम करेंगे तो उनसे संबधित कर्मचारियों को भी काम पर आना पड़ेगा।

विभाग के साथ मंत्रियों की भी समीक्षा
सीएम आदित्यनाथ ने मंत्रियों को बताया कि हर छह महीने पर विभाग के साथ-साथ उनके मंत्रियों की कार्य क्षमता की भी समीक्षा होगी। अगर मंत्री समीक्षा में पास नहीं हुए, तो उनसे विभाग छोड़कर दूसरों को मौका देने के लिए कहा जाएगा।

सुख भोगने के लिए नहीं मिली सत्ता
सरकार बने कुछ हफ्ते ही हुए हैं, पर योगी आदित्यनाथ सरकार की छवि को लेकर सजग हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने सहयोगियों को यह साफ कह दिया है कि जनता का जनादेश सत्ता का सुख भोगने के लिए नहीं मिली है। सीएम ने कहा कि जब जनादेश इतना मजबूत हो, तो सरकार को भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा और काम करने का एक बेहतर मानक स्थापित करना होगा।

फिजूलखर्ची से बचें सभी मंत्री
कैबिनेट की पहली बैठक में मंत्रियों के मोबाइल फोन की घंटी बार-बार बजने पर मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को हिदायत दी है कि बैठक में मोबाइल फोन ना लेकर आएं। यही नहीं नए सरकारी आवास में गृह प्रवेश से पहले फिजूलखर्ची ना करने की सलाह दी है। योगी ने कहा, ‘शिफ्ट होने से पहले साज-सज्जा में ज्यादा खर्च ना करें। सरकारी आवास की मरम्मत और पुताई करा कर शिफ्ट हो जाएं।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें