लखनऊ।यूपी में नई सरकार बनने के बाद से कानून-व्यवस्था में सुधार को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। सूबे के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई थानों का दौरा किया था। इसी कड़ी में लखनऊ जोन के आईजी ए सतीश गणेश ने एसएसपी ऑफिस में छापा मारा और दिखाई दी गड़बड़ियों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कई कर्मियों को निलंबित कर दिया।
इस छापे के बाद 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया। मामला डालीगंज स्थित पुलिस कार्यालय का है, जहां आईजी ने औचक निरीक्षण किया। आईजी ने पाया कि परिसर में कई पुलिसकर्मी बिना वर्दी के घूम रहे थे और कुछ काम पर लेट पहुंचे थे।
आईजी ने तुरंत नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और 7 कर्मियों की सैलरी रोकने का आदेश दिया। आईजी ने दफ्तर में दिखी खामियों को जल्द ठीक करने के आदेश भी दिए।