बंगलूरू। बंगलूरू की एक महिला के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। महिला ने टिप्पणी के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल किया है।
क्या है पूरा मामला –
इस महिला ने ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें सीएम आदित्यनाथ की तरह दिखने वाला एक शख्स एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। इस महिला का नाम प्रभा एन बेलवंगला है और वो एक सोशल एक्टीविस्ट है। प्रभा के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से पुलिस को शिकायत की गई है । इन तस्वीरों को लेकर पहले भी सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है और यह साफ हो चुका है कि यह तस्वीरें फर्जी हैं।
बेंगलुरु में साइबर पुलिस स्टेशन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सप्तगिरी गौड़ा की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है। गौड़ा ने बताया कि पहले साइबर पुलिस ने कहा कि पोस्ट फेसबुक से डिलीट कर दिया गया है इसलिए अब क्या मामला बनता है, लेकिन बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शिकायत साइबर पुलिस ने दर्ज की।
सहायक पुलिस आयुक्त एस रवि के मुताबिक युवा मोर्चे के सदस्यों का आरोप है कि प्रभा ने अपने फेसबुक पेज पर आदित्यनाथ से जुड़ी आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की। महिला के खिलाफ मानहानि और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले भी हो चुका है ऐसा –
ऐसा माना जा रहा है कि ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे पहले यूपी के गाजीपुर ने स्टूडेंट अब्दुल रजाक को भी ऐसे ही आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ भी आईपीसी की धारा 499 और 66 के तहत शिकायत दर्ज की गई थी।