28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

यूपी: बीते 24 घंटों में आए COVID-19 के 115 नए केस, NCR, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ व लखनऊ में मास्क अनिवार्य

लखनऊ। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं। सरकार ने NCR के जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलन्दशहर तथा बागपत व लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही कहा है कि इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिह्नित करते हुए इन्हें प्राथमिकता पर वैक्सीनेट किया जाए। सीएम योगी के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 29 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 695 है। कोरोना संक्रमित मरीजों में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद के 20 व लखनऊ के 10 पाजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनसीआर में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि केस की संख्या में बढ़ोतरी हो लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें