लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 26 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 45 लोग डिस्चार्ज हुए। वहीं दो लोगों की कोविड संक्रमण से जान चली गई है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 299 है। कल प्रदेश में 2,17,109 सैंपल की जांच की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण कम हुआ है। लेकिन समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण की शृंखला को तोड़ने में हर नागरिक अपना योगदान दें। साथ ही बताया कि भीड़ में जाने से बचें, कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करें।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में कोविड वैक्सीन की 30,00,680 डोज़ लगाई गई थी। उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने एक दिन में 30 लाख से अधिक डोज़ लगाई है। अब तक 5,89,18,523 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और 1,09,49,684 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई है।